उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में हिजाब पहनकर पहुंचीं मुस्लिम छात्राएं, संतो ने व्यक्त की गहरी नाराजगी
punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 04:20 PM (IST)
हरिद्वार: हरिद्वार में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में छात्राओं के हिजाब पहनकर घूमते वायरल हुए फोटो पर संत समाज ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। वहीं, संतों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए इसे शिक्षा जेहाद का नाम देते हुए इसके खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही।
आज यानी सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए बड़ा उदासीन अखाड़े के महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि हरिद्वार उत्तराखंड देवभूमि का प्रवेश द्वार है। उन्होंने कहा कि यहां उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में जिस तरह की गतिविधियां देखी जा रही है, वह बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इसकी उच्च स्तरीय जांच कर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है। जिसमें मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर आना और उनके लिए इस्लामिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए अलग से कमरा देना। कई तरह के संदेह पैदा कर रहा है। उन्होंने इसकी एसआईटी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सनातनी रामबीर सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में सनातन लड़कियों के साथ लव जिहाद और धर्मांतरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी हिंदू बच्ची के साथ कोई भी घटना होती है। तो उसके भयानक परिणाम सभी को भुगतने होंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत में उत्तराखंड में इस्लामीकरण नहीं होने दिया जाएगा।