Uttarakhand Crime: नाबालिग बहन से दुष्कर्म के बाद हत्या... चचेरे भाई पर गंभीर आरोप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 12:30 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। नाबालिग के चचेरे भाई पर गंभीर आरोप लगा है। बताया गया कि चचेरे भाई ने ही अपनी बहन से दुष्कर्म किया था। इसके बाद पहचान उजागर होने के डर से किशोरी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग मंगलवार शाम पशुओं के लिए गन्ने का छिलका लेने खेत में गई थी। जहां उसके पीछे-पीछे चचेरा भाई भी पहुंच गया। जहां आरोपी भाई ने कथित तौर पर पहले उससे दुष्कर्म किया और जब किशोरी ने विरोध किया तो उसने कथित तौर पर उसका हाथ मरोड़कर तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी चचेरे भाई ने गला दबाकर किशोरी को बेहोश किया और फिर धारदार ब्लेड से चेहरे व पेट पर कई वार करके उसे लहूलुहान कर दिया।
किशोरी जब देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। जिसके बाद घर से करीब 150 मीटर दूर गन्ने के खेत में वह खून से लथपथ हालत में पड़ी मिली। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और किशोरी को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका की मां की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) 64 (1) तथा पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया।