उत्तराखंड में नाबालिग से की दरिंदगी... फिर आरोपी ने हत्या कर शव खेत में फेंका; प्राइवेट पार्ट से बह रहा था खून
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 11:40 AM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक नाबालिग का शव खेत में से मिला है। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने बेटी के साथ दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जसपुर के ग्राम अमियावाला से सामने आई है। जहां एक किशोरी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। नाबालिग का शव घर से 50 किलोमीटर दूरी पर मिला। सूचना पर परिजनों ने बच्ची को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों से पता चला है कि बच्ची का एक हाथ टूटा, सिर और पेट पर धारदार हथियार से कई वार किए हुए थे। किशोरी के प्राइवेट पार्ट से अधिक खून बह रहा था। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपी ने पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद धारदार हथियार से उसकी बेरहमी से हत्या की है।
मामले में पुलिस का कहना है कि नाबालिग का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की तस्वीर साफ होगी। वहीं, मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश में है। परिजनों समेत ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।