मलेथा रेलवे प्रोजेक्ट में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से कर्मचारियों की 8 हट्स जलकर हुई खाक
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 01:33 PM (IST)
श्रीनगर गढ़वाल: मलेथा में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। दरअसल, मलेथा में निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्ट की लगभग 8 हट्स में आग लगी है। वहीं, इस दौरान आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बीते गुरुवार शाम को हुई है। जहां मलेथा में निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्ट की 8 हट्स में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। आग में दो मोटरसाइकिल भी जलकर खाक हो गईं। बताया गया कि इन हट्स में लगभग 34 कर्मचारी रहते थे। गनीमत रही कि इस घटना के दौरान हट्स में कर्मचारी मौजूद नहीं थे। जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। जबकि भीषण आग में हट्स में रखा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। रेलवे कर्मचारियों ने भी अपना सहयोग दिया और सभी के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया।
वहीं, इस भीषण आग की घटना के बाद निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे है। बता दें कि प्रशासन को प्रभावित कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की जरूरत है।