रामनगर में आखिरकार पकड़ा गया आदमखोर बाघ,ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 02:02 PM (IST)

रामनगरः उत्तराखंड के रामनगर स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) के बिजरानी रेंज में से देर रात आदमखोर बाघ को पकड़ लिया गया है।  वहीं, बाघ के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि बाघ को पार्क प्रशासन ने सकुशल ट्रेंकुलाइज किया है।

आपको बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में कई दिनों से बाघ ने आतंक मचा रखा था। इस दौरान बाघ ने बिजरानी रेंज के कानियां बीट में गश्त करने आए श्रमिक गणेश पर हमला कर उसे घायल किया था। इससे पहले भी बीती 9 जनवरी को जंगल में लकड़ी लेने आए कॉर्बेट के संविदा कर्मचारी प्रेम सिंह, उसकी पत्नी और बेटे को बाघ ने अपना निवाला बनाया था। ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इसी के साथ ही आदमखोर बाघ को पकड़ने की मांग भी रखी।

वहीं, ग्रामीणों के विरोध के बाद आखिरकार बाघ को ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है। बताया गया कि ट्रेंकुलाइज किया गया नर बाघ है। जिसकी उम्र करीब 8 वर्ष है। टाइगर को ट्रेंकुलाइज कर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में स्थित रेस्क्यू सेंटर में भेजा गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा बाघ का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News