काशीपुर में व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा; दो गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 08:43 AM (IST)

रुद्रपुरः उत्तराखंड के काशीपुर के कुंडा में मंगलवार को पुलिस ने एक व्यक्ति की कथित हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि दोनों पंचायत चुनाव में उम्मीदवार को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए इस संगठित अपराध में शामिल थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत शनिवार को कुंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में कृषि फार्म पर एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। उसकी पहचान करनपुर निवासी राहुल कुमार (32) के रूप में हुई। मृतक पेशे से वाहन चालक था। पुलिस जांच में पता चला कि नैनीताल के रामनगर निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ छिंदर, बलविंदर सिंह चंदेल और भुल्लर फार्म निवासी सतनाम सिंह उर्फ सत्ता मृतक को पन्नू फार्म की ओर ले जा रहे थे। यह भी पता चला कि पन्नू फार्म का मालिक पंचायत चुनाव लड़ रहा है।
जांच में आगे पता चला कि दो अन्य लोग क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) का चुनाव लड़ रहे है। राहुल इनमें से एक प्रतियोगी का चालक था और अपने प्रतिद्वंद्वी प्रतियोगी को बदनाम करने के लिए कथित रूप से उसी के फार्म हाउस पर ले गए और उसे ज़हरीला पदार्थ दे दिया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बलविंदर और सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि सतनाम फरार है। दोनों के खिलाफ हत्या, डकैती, हत्या के प्रयास और 25 आर्म्स एक्ट जैसे अपराधों में कई मामले दर्ज हैं।