काशीपुर के इस मशहूर प्लांट में फटा हाइड्रोजन सिलेंडर,आग में झुलसा व्यक्ति;मौ/त
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 03:32 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर बड़ा हादसा हुआ है। जहां स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड प्लांट में हाइड्रोजन सिलेंडर फटा है। हादसे में एक व्यक्ति की झुलसने से मौत हुई है। जबकि अन्य कई घायल हुए है। इस घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सूर्या रोशनी लिमिटेड काशीपुर में हुआ है। जहां बृहस्पतिवार सुबह 11.30 बजे प्लांट में जोरदार धमाका हो गया। बताया गया कि यह धमाका हाइड्रोजन सिलिंडर फटने के कारण हुआ है। हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। जबकि अन्य कई घायल हुए है। आनन-फानन में घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां झुलस गए व्यक्ति को मृत घोषित किया गया है। बताया गया कि उसके दोनों पैर भी कट गए है।
वहीं, इस घटना की जानकारी पर पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। घटनास्थल की जांच की जा रही है। इसके अलावा लोगों को प्लांट के अंदर जाने से रोका गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।