संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता, बैंक गया नहीं लौटा वापसः Udham Singh Nagar News

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 11:07 AM (IST)

Udham Singh Nagar: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में से एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ है। बताया गया कि युवक घर से बैंक में गया था। इसके बाद वह घर वापिस नहीं लौटा। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की है। साथ ही युवक की तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल, यह घटना जिले में स्थित काशीपुर की है। जहां रुद्राक्ष एन्क्लेव निवासी विनोद कुमार किसी काम से रामनगर रोड स्थित यस बैंक गया था। बताया गया कि युवक ने आखिरी बार फोन पर अपनी मां से बात की थी। कहा कि वह बैंक के पास है और जल्द ही घर वापिस लौटेगा। इसके बाद उसका फोन भी बंद आने लगा। वहीं, काफी समय बीत जाने के बाद युवक घर नहीं लौटा। ऐसे में परिजनों ने उसकी तलाश करनी शुरू कर दी। लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं मिला।

इसके बाद पूरी घटना की जानकारी रुद्राक्ष एन्क्लेव निवासी सौरभ कुमार (लापता युवक का भाई) ने कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने   लापता युवक के भाई की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News