केदारनाथ में बड़ा हादसा टला, MI-17 से हैंग करके ले जाया जा रहा हेलीकॉप्टर नीचे गिरा
punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 11:16 AM (IST)
रुद्रप्रयागः प्रदेश के रुद्रप्रयाग से एक बड़ी खबर सामने आई है। इसमें एमआई-17 एक खराब हेलीकॉप्टर को हैंग करके ले जा रहा था। वहीं बीच रास्ते अचानक संतुलन बिगड़ने से हेलीकॉप्टर नीचे गिर गया। गनीमत है कि इस हादसे में किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
दरअसल, क्रिस्टल कंपनी का यह हेलीकॉप्टर पूर्व में केदारनाथ धाम मे लैंडिंग के दौरान खराब हुआ था। वहीं अब इस हेलीकॉप्टर को रिपेयरिंग के लिए भेजा जा रहा था। इस खराब हेलीपैड को एमआई-17 की मदद से लिफ्ट किया जा रहा था। वहीं थारु कैंप के पास पहुंचते ही वायर टूटने से हेलिकॉप्टर असंतुलित होकर नीचे गिर गया। इस घटना में पर्यटन अधिकारी ने जानकारी दी है कि आज यानी शनिवार को खराब हेली को ठीक करवाने के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना थी।
जिला पर्यटन अधिकारी ने आगे कहा कि सुबह करीब 7 बजे एमआई 17 से हेली को हैंग कर गौचर पहुंचाया जाना था। इसी बीच हेली के भार एवं हवा के प्रभाव से एमआई 17 का संतुलन बिगड़ने लगा। इसके चलते थारू कैंप के पास एमआई 17 से हेलीकॉप्टर छिटककर नीचे गिर गया।