खटीमाः युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, ओमान से लौटा था घर और फिर...
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 10:29 AM (IST)

खटीमाः जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हुई है। प्राप्त सूचना के मुताबिक युवक बीती 8 मई को ओमान से घर वापिस लौटा था। इसके पांच दिन बाद युवक का शव पंखे से लटका मिला। लेकिन, परिजनों ने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को नहीं दी। जबकि संबंधित मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला खटीमा से सामने आया है। यहां निवासी गौरव कुमार लोहिया (27) की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हुई है। सूत्रों की मानें तो गौरव ओमान में नौकरी करता था। यहां बीती 8 मई को घर वापिस लौटा था। इसके लगभग पांच दिन बाद युवक की रहस्यमयी हालत में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसका शव घर में पंखे पर लटका मिला। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी और बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया। जबकि सोशल मीडिया में इस मामले के सुखिर्यों में आने के बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी।
पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम के ही गौरव का अंतिम संस्कार कर दिया था। ऐसे में मौत के कारणों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, गौरव के ओमान के साथियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि उसे कोई व्यक्ति फोन पर लंबे समय से परेशान कर कहा था। उसे ब्लैकमेल कर पैसे भी लेता था।