देहरादून में भीषण सड़क हादसाः 3 वाहनों की आपस में जोरदार भिड़ंत, हादसे में 6 लोग घायल

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 02:17 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल, दून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर 3 वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई है। वहीं, इस हादसे में 6 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार को दून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेलाकुई थाना क्षेत्र के छोटा रामपुर में हुई है। जहां एक पिकअप वाहन, ई-रिक्शा और कार की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। वहीं, इस हादसे के दौरान ई रिक्शा और पिकअप में सवार 6 लोग घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक बस चालक की लापरवाही से तीनों वाहनों की आपस में भिड़ंत हुई है। इस दौरान बस के पीछे आ रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सीधा ई-रिक्शा से भिड़ गया। साथ ही कार भी दोनों वाहनों से आकर टकरा गई।

वहीं, इस हादसे में घायलों को उपचार के लिए उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News