उत्तराखंड में भीषण हादसाः National Highway पर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत, तीन युवकों को लगी गंभीर चोटें

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 08:11 AM (IST)

रामनगरः हल्द्वानी-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैबुआ के पास सोमवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद रास्ते से गुजर रहे रामनगर जीआरपी में तैनात सिपाही मोहम्मद मंसूर ने अपनी तत्परता दिखाते हुए एक गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत अपनी निजी कार से रामनगर सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइकें तेज रफ्तार में थी और गैबुआ मोड़ के पास अचानक आमने-सामने टकरा गईं,टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सवार सड़क पर दूर जा गिरे। हादसा होते ही आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सिपाही मंसूर ने किसी भी देरी का इंतजार किए बिना मौके पर पड़े एक गंभीर घायल युवक को गाड़ी में डालकर अस्पताल पहुंचाया,वहीं अन्य दो घायलों को राहगीरों की मदद से दूसरे वाहन में बैठाकर अस्पताल भिजवाया गया। सभी घायलों का उपचार रामदास जोशी संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है।

अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. सारिक ने बताया कि घायलों में नैनीताल निवासी सैकुल, बरेली निवासी हरेंद्र और रामबाबू शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक उपचार के बाद तीनों की हालत फिलहाल स्थिर है। स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद सड़क पर यातायात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है। गैबुआ क्षेत्र में मोड़ और बढ़ती रफ्तार के चलते इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। लोग प्रशासन से यहां साइन बोर्ड, स्पीड कंट्रोल और नियमित पेट्रोलिंग की मांग कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News