पौड़ी में भयानक हादसा ! 70 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत, पूरे गांव में दहशत

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 08:32 AM (IST)

पौड़ीः उत्तराखंड में पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक के ग्राम बगड़ीगाड़ में तेंदुएं के हमले से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय रानी देवी गुरुवार शाम घर के पास खेतों की और गई हुई थीं। इसी दौरान घात लगाए बैठे तेदुएं ने महिला पर अचानक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन और ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो महिला की मौत हो चुकी थी।

वन विभाग अधिकारी नक्षत्र शाह ने बताया कि वन विभाग आला अधिकारी और राजस्व प्रशासन को सूचना तत्काल दे दी गई है। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो वहीं वन विभाग ने आसपास के जंगलों में तेदुएं की तलाश शुरू कर दी है और उसे पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए जा रहे हैं। गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में तेदुएं की आवाजाही बढ़ गई थी, लेकिन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि उसे को जल्द पकड़ा जाए और गांव के आसपास सुरक्षा गश्त बढ़ाई जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla