चमोली में भीषण हादसाः अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो गाड़ी पलटी, 6 युवक थे सवार; मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 12:13 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में शनिवार सुबह भीषण हादसा हुआ है। जहां एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग पर पलटी है। हादसे के दौरान कार में 6 छात्र मौजूद थे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया गया कि सभी देहरादून के रहने वाले हैं। स्कॉर्पियो में सवार होकर ओली घूमने आए थे। यहां से वापस लौटते समय हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा अनिमठ-हेलंग के पास हुआ है। जहां एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के दौरान वाहन में 6 छात्र सवार थे। सभी छात्र ओली घूमने आए थे। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है। जबकि चालक को हल्की चोटें आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है।

घटना के दौरान गाड़ी में (चालक) 20 वर्ष सागर पुत्र सोहन सिंह निवासी बनबसा जनपद चंपावत, गौरव पुत्र दीपक सिंह, निवासी टनकपुर जनपद चंपावत, शशांक भट्ट पुत्र महेश भट्ट निवासी धारचूला, अभिषेक केशरवानी पुत्र रमेश चंद्र, निवासी सूरवाल थाना राजापुर जिला चित्रकूट, शिवम पुत्र सर्वेश चंद्र निवासी सूरवाल थाना राजापुर जिला चित्रकूट, दक्ष पुत्र रमेश कुमार निवासी टनकपुर सवार थे। सभी छात्रों की उम्र लगभग 19 वर्ष बताई गई है। सभी छात्र देहरादून स्थित देवभूमि इंस्टीट्यूट में बीबीए की पढ़ाई कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News