टिहरी में भयानक हादसाः अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, हुई चार मौतें; पसरा मातम
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 08:06 AM (IST)

नई टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी जिले की कीर्तिनगर तहसील में सोमवार को एक कार के खाई में गिरने से उसमें सवार चारों लोगों की मृत्यु हो गई । कीर्तिनगर के तहसीलदार प्रदीप कंडारी ने यहां बताया कि हादसा कीर्तिनगर-बढ़ियारगढ़ मोटर मार्ग पर देर शाम हुआ।
पुलिस के मुताबिक, चारों व्यक्ति बढ़ियारगढ़ में आयोजित एक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर अपने गांव मालगडडी लौट रहे थे और उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर 40 मीटर नीचे खाई में गिर गई । उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ निवासी चारों व्यक्ति फिलहाल अपने गांव मालगडडी आए हुए थे। अधिकारी ने बताया कि हादसे के समय कार में चार लोग सवार थे और हादसे की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीमें मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
कंडारी ने बताया कि खाई में गिरी कार से घायलों को निकालकर तत्काल श्रीकोट बेस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। सभी एक ही क्षेत्र के निवासी थे। उन्होंने बताया कि हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 70 वर्षीय दर्शन सिंह असवाल, 70 वर्षीय धर्म सिंह असवाल, 65 वर्षीय कर्ण सिंह पंवार और 60 वर्षीय राजेंद्र सिंह पंवार के रूप में हुई है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि, प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।