ऋषिकेश में भयानक हादसाः रोडवेज बस और कार की जोरदार भिड़ंत, मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Monday, Jun 09, 2025 - 01:06 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में रविवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां रोडवेज बस और कार की जोरदार भिड़ंत हुई। हादसे के दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना ऋषिकेश में कौडियाला के पास हुई है। जहां रविवार को दिल्ली से गोपेश्वर जा रही रोडवेज बस और एक कार की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि कार के गलत दिशा से आने के कारण यह हादसा हुआ है।