ऋषिकेश में भीषण हादसाः सड़क किनारे खड़ी कार के उड़ाए परखच्चे... बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 03:25 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। यहां एक कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत की सूचना मिली है। जबकि चालक मौके पर फरार हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना दुर्गा चौक भानियावाला के पास ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर हुई है। यहां रानीपोखरी की तरफ से आ रही एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी एक अन्य कार को जोरदार टक्कर मार दी। सूत्रों की मानें तो खड़ी कार करीब पचास मीटर तक तेजी से घिसटते हुए आगे की ओर गई। जिसकी चपेट में एक बुजुर्ग महिला आ गई। घायल महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान अन्य कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। वहीं, इस घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक हादसे में मृत महिला की पहचान लक्ष्मी देवी (65) पत्नी स्व. धन सिंह गुनसोला निवासी भानियावाला जौलीग्रांट के रूप में हुई है। कार की चपेट में आने से लक्ष्मी देवी की मौत हुई है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News