ऋषिकेश में भीषण हादसाः ट्रक की चपेट में आया साइकिल सवार व्यक्ति, हुई दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 02:26 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में बृहस्पतिवार को एक साइकिल सवार व्यक्ति ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। जबकि चालक मौके पर फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मुनि की रेती ढालवाला के पास हुआ है। यहां बृहस्पतिवार की शाम को एक व्यक्ति ट्रक की चपेट आने से गंभीर घायल हो गया। वहीं, मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस घटना के तुरंत बाद ही घायल को राजकीय उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि व्यक्ति फैक्टरी से घर वापस लौट रहा था। इसी बीच काल बनकर आए ट्रक ने उसकी जान ले ली।      

हादसे में मृतक की पहचान दिनेश नौटियाल (55 वर्ष) निवासी मुनि की रेती ढालवाला चौदह बीघा राजीव ग्राम के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा मामले की जांच की जा रही है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News