पिथौरागढ़ में भीषण हादसाः 150 मीटर गहरी खाई गिरा वाहन दुर्घटनाग्रसत,मौत...
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 09:12 AM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक वाहन 150 मीटर गहरी में गिर गया। दुर्घटना में एक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि घाट के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और राहत और बचाव के वास्ते राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होते ही निरीक्षक आनंद सिंह मेहता की अगुवाई में पिथौरागढ़ से आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर रवाना हुई।
वहीं, टीम ने 150 मीटर गहरी खाई से बाहर निकाल कर एक घायल को अस्पताल पहुंचाया। जबकि दूसरे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रवि कुमार निवासी धमोड ऐचोली पिथौरागढ़ के रूप में हुई है।