हरिद्वार में भयानक हादसा! एक ही परिवार के पांच लोग गंगा में डूबे, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 09:35 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के हरिद्वार में एक ही परिवार के पांच लोग गंगा स्नान के दौरान तेज बहाव में बह गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जांबाजों ने सोमवार को कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

एसडीआरएफ के सेनानायक (कमांडेंट) अर्पण यदुवंशी ने बताया कि हरिद्वार के कांगड़ा घाट पर अपराह्न गंगा नदी की गहराई और तेज बहाव से अंजान गुरुग्राम निवासी एक परिवार के पांच सदस्य स्नान करते हुए पानी के तेज बहाव में आगे की ओर बहने लगे और डूबने लगे। इनकी 'बचाओ बचाओ' की आवाज सुन घाट पर तैनात एसडीआरएफ के उप निरीक्षक पंकज खैरोला के नेतृत्व में तैनात मुख्य आरक्षी आशिक अली और आरक्षी नीतीश खेतवाल डिग्गी (एक छोटी बोट) से डूबते कावड़ियों तक पहुंचे। जबकि दूसरे छोर से इसी बीच मुख्य आरक्षी विजय खरोला, आरक्षी कविंद्र चौहान , शिवम, अनिल,रमेश ने तैरकर पहुंच बनाई। उन्होंने बताया कि सभी ने एक, एक कर सभी को डिग्गी में बिठा, सांत्वना देकर सुरक्षित महसूस करवाया।

यदुवंशी ने बताया कि घाट के किनारे पर पहले से तैयार टीम के अन्य सदस्यों अपार उप निरीक्षक प्रविन्द्र धस्माना, प्रकाश मेहता तथा टेक्निकल अंकित पाल द्वारा थ्रो बैग फेंककर, रेस्क्यू टीम और सभी कावड़ियों के किनारे पर सकुशल सुरक्षित निकाल लिया। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू किए गए लोगों में आरती, आयु 19 वर्ष, पलक, आयु 15 वर्ष, सागर, आयु 16 वर्ष, तीनों पुत्र, पुत्री संजय, विशाल आयु 18 वर्ष और वीर आयु 14 वर्ष दोनों पुत्र कुक्कू, सभी निवासी फारुखनगर, गुड़गांव (हरियाणा) के हैं। मौके पर मौजूद इनके माता, पिता ने एसडीआरएफ जवानों की कृतज्ञता व्यक्त की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News