चमोली में भयानक हादसाः गहरी खाई में गिरने से महिला की दर्दनाक मौत, हादसे की ये वजह आई सामने

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 10:30 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां एक महिला की खाई में गिरने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि महिला जंगल में घास काटने के लिए गए थी। इसी बीच एक चट्टान पर से अचानक उसका पैर फिसल गया। जिस वजह से वह खाई में जा गिरी। इस घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने महिला का शव बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नारायणबगड़ के गड़सीर गांव में हुआ है। जहां चट्टान से गिरकर महिला की दर्दनाक मौत हुई है। बताया गया कि महिला अन्य महिलाओं के साथ जंगल में से घास लेने गई थी। इस दौरान एक चट्टान पर महिला का अचानक पैर फिसल गया। वह सीधा खाई में जा गिरी। मौके पर मौजूद अन्य महिलाओं में चीख-पुकार मच गई। उन्होंने तुरंत गांव में घटना की जानकारी दी। जिस पर ग्रामीणों ने तत्काल तहसील प्रशासन को सूचना देकर मदद की गुहार लगाई।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया। टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई में बाहर निकाला। मृतक महिला की पहचान 36 वर्षीय कृष्णा देवी पत्नी मनवीर सिंह निवासी गडसिर गांव के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News