Haridwar: सिटी से देहात तक खंगाले जा रहे एक-एक संदिग्ध, कड़ाके की ठंड के बीच हरिद्वार पुलिस का सत्यापन अभियान जारी

punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 06:28 PM (IST)

Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने एवं अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा रविवार को कड़ाके की ठंड एवं घने कोहरे के बावजूद भी सघन सत्यापन अभियान लगातार चलाया जा रहा है। 

PunjabKesari

जनपद के सभी थानों की पुलिस टीमों ने अभियान के अंतर्गत गली-मोहल्ला पहुंचकर बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, मजदूरों एवं संदिग्ध लोगों का सत्यापन कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनपद में कोई भी व्यक्ति बिना पहचान और सत्यापन के न रहे। सत्यापन के दौरान आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जा रही है, वहीं नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है। 

PunjabKesari

पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वह सत्यापन अभियान में सहयोग करें और अपने आसपास रहने वाले किरायेदारों अथवा बाहरी व्यक्तियों की जानकारी संबंधित थाने को समय पर दें। अगर किसी मोहल्ले या कॉलोनी में कोई संदिग्ध या आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति दिखाई दे तो सतकर्ता बरतते हुए तत्काल पुलिस को सूचित करें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News