हल्द्वानीः बोटिंग के दौरान झील में स्टंट... पुलिस ने बिहार के युवक का चालान काटा
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 08:50 AM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां एक युवक बोटिंग के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर भीमताल झील में नहाने व स्टंट करने के लिए कूद गया। इससे पहले की कोई अप्रिय घटना घटती पुलिस ने युवक को तुरंत झील से बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला हल्द्वानी स्थित भीमताल झील का है। जहां बिहार का एक युवक बोटिंग कर रहा था। सूत्रों की मानें तो युवक बोटिंग के दौरान झील में कूदकर नहाने लगा। साथ ही युवक भीमताल झील में बोट स्टंट कर रहा था। वहीं, मौके पर पुलिस ने युवक को झील से बाहर निकाला। इसके अलावा पुलिस एक्ट में बिहार के युवक का चालान भी काटा गया।