VIDEO: उधमसिंह नगर में गेहूं के खेत पर दिखे दो शावक, सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची वन विभाग की टीम
punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2023 - 04:12 PM (IST)
उधम सिंह नगरः उत्तराखंड में वन्य जीवों की दस्तक लगातार बढ़ती जा रही हैं। हर रोज कहीं ना कहीं गुलदार की दस्तक देखने को मिल रही है। आलम अब यह हो गया है कि गुलदार अब आबादी वाले इलाकों में शावकों को जन्म दे रही हैं। वहीं उधम सिंह नगर में गुलदार के नवजात दो शावकों के मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में किसानों ने वन विभाग को सूचना दी। साथ में देखने वालोंं की भीड़ जमा होने लगी। इस दौरान लोगों ने बताया कि वह गेहूं की फसल की कटाई कर रहे थे कि दो गुलदार के शावक खेत में दिखाई दिए हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम को सूचना दी गई है, लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है। गुलदार के शावक को देखने के लिए लोग मौके पर पहुंच रहे हैं।