दिव्यांग बच्ची को बहला-फुसलाकर खेत में ले गया शख्स और फिर...आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 01:39 PM (IST)

ऊधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर में से शर्मनाक घटना सामने आ रही है। यहां एक मूक बधिर बच्ची को पड़ोस का युवक बहला-फुसलाकर खेत में ले गया। इस दौरान युवक ने मूक बधिर बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना आईटीआई थाना क्षेत्र के गांव में हुई है। यहां रविवार को पड़ोस का युवक एक मूकबधिर बच्ची को बहला-फुसलाकर खेत में ले गया। इस दौरान युवक बच्ची के साथ घिनौनी हरकत करने के प्रयास में था। लेकिन मासूम किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकली। घर पहुंचते ही उसने परिजनों को इशारों की मदद से आपबीती सुनाई। जिस पर सभी के रोंगटे खड़े हो गए।
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस ने संबंधित आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। इसके बाद 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।