3 तलाक देने वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मारपीट कर पत्नी के गर्भपात का भी लगा आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 03:56 PM (IST)

रूद्रपुरः उत्तराखंड की ऊधम सिंह नगर पुलिस ने मंगलवार को जसपुर में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी को तीन तलाक देने और दहेज के लिए प्रताड़ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा के अनुसार रविवार 27 अप्रैल को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति मोहम्मद नावेद ने उसे तीन तलाक दे दिया है और दहेज की मांग कर रहा है। आरोप है कि आरोपी शादी के बाद से ही दहेज के लिए पीड़िता को प्रताड़ति कर रहा था। उसे कार, एसी और पांच लाख रुपए नकद लाने की मांग कर रहे थे और मांग पूरी न होने पर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट करते थे। यह भी आरोप है कि मारपीट से उसका गर्भपात भी हो गया। उसे उसके मायके भेज दिया गया और बाद में उसे फोन पर तीन तलाक दे दिया और कहा कि अब वह उसकी पत्नी नहीं है।

जसपुर पुलिस ने नावेद और उसके परिजनों के खिलाफ बीएनएस धारा 85, 89, 115 , 351(2), 352 , दहेज अधिनियम और मुस्लिम महिला (विवाह पर संरक्षण अधिकार) अधिनियम, 2019 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली। जसपुर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपों की पुष्टि होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कानून के उल्लंघन का भी आरोप है। आरोप है कि उसने यूसीसी के तहत अपनी शादी को इसलिए पंजीकृत नहीं कराया क्योंकि वह अपनी पत्नी से छुटकारा पाना चाहता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News