Pahalgam Terror Attack: मसूरी में कश्मीरियों के साथ दुर्व्यवहार, शॉल विक्रेताओं पर दल के सदस्यों ने किया बर्बरतापूर्ण हमला
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 09:14 AM (IST)

देहरादून: सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मसूरी में स्थानीय लोगों के एक समूह को दो शॉल विक्रेताओं को थप्पड़ मारते हुए दुकान बंद करने के लिए मजबूर करते देखा जा सकता है। वीडियो में दाढ़ी वाले एक आदमी के नेतृत्व में तीन लोग उन्हें बार-बार अपशब्द बोलते और थप्पड़ मारते देखे जा सकते हैं। वीडियो में उन्हें सामान समेट कर वहां से जाने को कहा जा रहा है। उनमें से एक व्यक्ति ने जम्मू-कश्मीर के निवासी के रूप में अपनी पहचान साबित करने के लिए आधार कार्ड दिखाया, जिसके बाद उन्हें कुछ और थप्पड़ मारे गए।
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने कहा कि शॉल विक्रेताओं को थप्पड़ मारने वाले तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । जम्मू-कश्मीर छात्र एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक नसीर खुएहामी ने कहा, “हमें उत्तराखंड के मसूरी से बहुत परेशान करने वाली और भयावह खबरें मिली हैं, जहां दो कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर बजरंग दल के सदस्यों ने बर्बरतापूर्ण हमला किया।” उन्होंने कहा कि इसके अलावा 16 अन्य कश्मीरी व्यापारियों को धमकाया गया है, परेशान किया गया है और उन्हें किराए के मकानों से बेदखल किया गया है। खुएहामी ने कहा कि इनमें से अधिकांश लोग मसूरी में वर्षों से व्यापार कर रहे हैं और शॉल बेच रहे हैं तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीनों व्यक्तियों ने अपनी हरकतों के लिए माफी मांगी है और वादा किया है कि वे भविष्य में दोबारा ऐसा आचरण नहीं करेंगे।
उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है । आरोपियों की पहचान टिहरी गढ़वाल जिले में पोस्ट कैंपटी के रहने वाले सूरज सिंह, मसूरी के हाथीपांव के निवासी प्रदीप सिंह तथा मसूरी के कंपनी गार्डन के रहने वाले अभिषेक उनियाल के रूप में हुई है। खुएहामी ने दावा किया कि करीब 16 कश्मीरी शॉल विक्रेता अब मसूरी से कश्मीर घाटी लौट आए हैं।