Good News: देहरादून के ‘राष्ट्रपति आशियाना'' में बनेगा मल्टी थीम Public पार्क, द्रौपदी मुर्मु रखेंगी नींव

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 08:19 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित ‘राष्ट्रपति आशियाना एवं उपवन वाटिका' को आम जनमानस के भ्रमण के लिए खोला जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी (डीएम) सविन बंसल के प्रस्ताव पर राष्ट्रपति सचिवालय ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। आगामी 20 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इसकी आधारशिला रखेंगी। मंगलवार को इस सन्दर्भ में बंसल की अध्यक्षता में स्थानीय स्टॉक होल्डर्स की बैठक मंथन सभागार में हुई। जिसमें पार्क को और अधिक जनोपयोगी बनाने के लिए सुझाव मांगे गए। प्राप्त सुझाव को पार्क निर्माण के लिए तैयार की जाने वाली डीपीआर में शामिल किया जाएगा।

डीएम सविन बंसल ने जानकारी दी है कि आगामी 20 जून को ये भवन जनता के लिए खोला जाएगा। इसके साथ ही, परिसर में आगंतुक सुविधा केंद्र, घुड़सवारी, कला प्रदर्शनी, कैफेटेरिया और स्मारिका स्टोर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मु 20 जून को इस पार्क की नींव रखेंगी। पार्क का निर्माण होने के बाद वर्ष 2026 में वह इसे राज्य की जनता को समर्पित करेंगी। बंसल ने बताया कि ‘राष्ट्रपति आशियाना एवं उपवन वाटिका' की 132 एकड़ भूमि को पार्क के रूप में विकसित करने तथा जनता के लिए भ्रमण विहार खोलने के प्रस्ताव को राष्ट्रपति सचिवालय ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब आगे की कार्य योजना के लिए जनता से सुझाव मांगे जा रहे हैं।

सविन बंसल ने बताया कि इससे पूर्व राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव द्वारा राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति आशियाना कार्यालय में राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक कर विश्व स्तरीय सार्वजनिक पार्क के निर्माण पर चर्चा की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि यहां मल्टी थीम इंटरनेशनल पब्लिक पार्क के लिए लंदन हाईड पार्क की तर्ज पर डिजाइन कॉन्सेप्ट भेजा गया है। बंसल ने बताया कि यह पार्क उत्तराखंड की जनता के लिए एक ऐतिहासिक परियोजना के रूप में स्थापित होगा।

बंसल ने बताया कि नवीनतम डिजाइन से बनने वाले पार्क में इंटरनेशनल स्तर की सुविधाएं विकसित की जाएंगी। जिसमें हरियाली के साथ ही, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित किया जायगा। उन्होंने बताया कि पार्क का निर्माण देहरादून की जनता की अपेक्षाओं के अनुसार बनाने के लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर एक सार्वजनिक फीडबैक फॉर्म उपलब्ध कराया गया है। इस को भरकर आम जनता पार्क निर्माण के लिए अपने सुझाव दे सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News