गोवा हादसाः टिहरी गढ़वाल के सतीश और जितेंद्र की दर्दनाक मौत, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 11:02 AM (IST)

ऋषिकेशः गोवा के एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग की चपेट में आने से उत्तराखंड के पांच युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जिनमें टिहरी जनपद के दो युवक जितेंद्र सिंह और सतीश सिंह भी शामिल हैं। गोवा में जिस क्लब में आग लगी, ये सभी वहीं कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे।

हादसे में चंपावत निवासी मनीष सिंह के साथ ही उत्तराखंड मूल के दो अन्य युवा (सुमित नेगी और सुरेंद्र सिंह) की भी जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही टिहरी क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है और परिजन गहरे सदमे में हैं। रविवार को टिहरी विधायक ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और इस कठिन समय में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। विधायक ने बताया कि उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से इस गंभीर घटना पर वार्ता की है।

कहा कि मुख्यमंत्री धामी गोवा सरकार से समन्वय स्थापित करने और मृतकों के शवों को शीघ्र उनके गृह जनपद पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूर्ण रूप से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और आवश्यक औपचारिकताओं को तेजी से पूरा कराया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News