UKSSSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं के पेपर लीक प्रकरण से संबंधित मामलों में ED ने की छापेमारी
punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 01:27 PM (IST)

देहरादून/नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) द्वारा आयोजित परीक्षाओं के पेपर लीक प्रकरण से संबंधित जांच के सिलसिले में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कई जगह छापे मारे हैं।
ईडी केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत काम करने वाली एजेंसी है। यह मनी लांडरिंग निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपराध की काली कमाई के शोधन से जुड़े मामलों की जांच करती है। ईडी ने बुधवार को एक बयान में कहा,‘‘ईडी ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) द्वारा आयोजित परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में 13.06.2023 को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की है।'' गौरतलब है कि जनवरी में लोक सेवा आयोग की पटवारी और जेई-एई भर्ती पेपर लीक हुए थे।
इस मामले में एक अनुभाग अधिकारी, उसकी पत्नी और पालीटेकनिक के एक शिक्षक की कथित रूप से बड़ी भूमिका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इस मामले की जांच के लिए एक एसआइटी बनायी गयी है। जांच के सिलसिले में 40 से अधिक आरोपित व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका चुकी है और कुछ आरोपी फरार हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सचिवालय भर्ती परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक मामले में भी विधिक कारर्वाई चल रही है।