पत्नी राधिका संग हरिद्वार में अनंत अंबानी ने हर की पौड़ी पर की विशेष पूजा अर्चना, मां गंगा का लिया आशीर्वाद

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 08:13 AM (IST)

हरिद्वारः रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी अपनी पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ रविवार को हरिद्वार पहुंचे और गंगाजी की पूजा-अर्चना की। यहां स्थित मुख्य घाट हर की पौड़ी पर पहुंच कर अंबानी और उनकी पत्नी ने पूजा अर्चना की और गंगाजी का आशीर्वाद लिया। इससे पहले, हर की पौड़ी पहुंचने पर अंबानी और उनकी पत्नी का स्वागत किया।

देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी सपत्नी राधिका के साथ हरकी पौड़ी ब्रह्माकुण्ड पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना की और मां गंगा का आशीवार्द प्राप्त किया। गंगा पूजन के बाद श्री गंगा सभा कार्यालय पहुंचकर विजिटर के रूप में उनको जो सुखद अनुभूति गंगा के तट पर आकर हुई और मां गंगा का आशीवार्द उन पर व उनके परिवार पर बना रहे का उल्लेख किया। साथ ही हरकी पौड़ी की सुन्दर व्यवस्थाओं के लिए श्री गंगा सभा को धन्यवाद देते हुए काफी तारीफ की। श्री गंगा सभा की ओर से भी उनको मां गंगा की चुनरी और गंगा जल प्रसाद के रूप में भेट किया गया।

आनंद अंबानी व उनकी पत्नी को देखने के लिए वहां मौजूद यात्रियों समेत शहर के लोगों का ताता लगा रहा। प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आनंद अंबानी और उनकी पत्नी की कड़ी सुरक्षा के बीच उनको श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों द्वारा गंगा पूजन कराया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News