ऋषिकेश गंगा में डूबा हरियाणा का युवक, SDRF ने किया शव बरामद
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 05:32 PM (IST)

Uttarakhand desk: उत्तराखंड की ऋषिकेश गंगा में हरियाणा के युवक के डूबने की खबर सामने आई है। इस घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया। वहीं, टीम के द्वारा युवक का शव बरामद कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश गंगा में डूबे हरियाणा के युवक का शव पशुलोक बैराज से बरामद हुआ है। पुलिस ने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर बरामद शव की शिनाख्त परिवार ने की है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए पुलिस को सुपुर्द किया गया है। इसके बाद परिजनों को युवक का शव सौंप दिया जाएगा।
मृतक की पहचान निवासी हरियाणा प्रदीप ढाका के रूप में हुई है। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।