Dehradun News: उत्तराखंड रजत जयंती समारोह की तैयारियां तेज, प्रधानमंत्री मोदी राज्य को देंगे करोड़ों की सौगात !
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 09:40 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड में रजत जयंती समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही है। सूत्रों के मुताबिक आगामी 9 नवंबर को देहरादून के एफआरआई मैदान में राज्य स्थापना का रजत जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं, इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी राज्य को करोड़ों की सौगात दे सकते है।
राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर आगामी 9 नवंबर को राजधानी में स्थित एफआरआई मैदान में कार्यक्रम होगा। इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश सरकार तैयारियों में जुटी है। माना जा रहा है कि देश के प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर 10 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके लिए नियोजन विभाग तैयारी में जुटा है।
