Dehradun News: त्रिपुरा के छात्र की मौत, 17 दिन पहले चाकू से गोदा था; जातिसूचक टिप्पणी बनी हत्या की वजह
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 03:49 PM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां त्रिपुरा के छात्र की धूलकोट स्थित अस्पताल में मौत हुई है। सूत्रों के मुताबिक 9 दिसंबर को पांच बदमाशों ने युवक को चाकू से गोद दिया था। हमले के 17 दिन बाद (24) वर्षीय एंजेल चकमा नंदानगर, जिला उनाकोटी, त्रिपुरा की इलाज के दौरान मौत हुई है। बताया गया कि जातिसूचक टिप्पणी का विरोध करने पर युवकों ने छात्र समेत दो पर जानलेवा हमला किया था।
त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के नंदानगर निवासी एंजेल चकमा (24) की मौत की खबर सामने आई है। युवक ने धूलकोट स्थित अस्पताल में 17 दिन तक चले उपचार के बाद दम तोड़ दिया है। मामले में पांचों आरोपी जेल में बंद हैं। दरअसल, नौ दिसंबर को दो सगे भाई एंजेल चकमा और माइकल चकमा सेलाकुई में सामान की खरीदारी के लिए आए थे। तभी पांच युवकों ने उन पर जातिसूचक टिप्पणी की। छात्र के विरोध करने पर युवकों ने चाकू व कड़े से हमला कर दिया था। जिससे दोनों भाई लहूलुहान हो गए। एंजेल जिज्ञासा विश्वविद्यालय का छात्र था। सभी हत्यारोपी भी छात्र हैं।
पुलिस ने 14 दिसंबर को आरोपी पटेल नगर थाना क्षेत्र के नयागांव पेलियो निवासी सूरज खवास, तिलवाड़ी निवासी सुमित और बायां खाला निवासी आयुष बडोनी सहसपुर के शंकरपुर निवासी अविनाश नेगी, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के धूलकोट निवासी शौर्य राजपूत को क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। वहीं, गंभीर रूप से घायल एंजेल चकमा (24) की 17 दिन बाद मौत हो गई है। सेलाकुई थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। छात्र की मौत के बाद प्राथमिकी में हत्या संबंधी धारा को बढ़ाया है। इसके अलावा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
