Dehradun: गोवंश के अवशेष मिलने पर हिन्दू संगठन के लोगों में भारी आक्रोश, जमकर काटा बवाल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 12:03 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में देहरादून के शिमला बाईपास रोड के पास अटल पार्क में गोवंश के अवशेष मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और जमकर बवाल काटा। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस के रवैये से नाराज़ हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता नेशनल हाइवे पर धरने पर बैठ गए। जिससे गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई।

दरअसल,रविवार सुबह लोगों ने शिमला बाईपास मार्ग के निकट अटल पार्क में गोवंश के अवशेष देखे। यह सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इस मामले की सूचना पर मौके पर हिंदूवादी संगठनों के लोग जुटने लगे। इस घटना से गुस्साए लोगों ने पार्क में हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने शिमला बाईपास से पार्क के लिए जाने वाले अंदरूनी मार्ग पर जाम लगा दिया। उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की। लोगों का आरोप था कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते पटेल नगर और बसंत विहार क्षेत्र में गोवंश तस्कर सक्रिय हैैं। इस दौरान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया। हालांकि, हिंदू संगठन दोषियों को सजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे।

वहीं,मौके पर पहुंचे एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर प्रदर्शनकारियों को शांत किया। इस बीच, क्षेत्र के विधायक और पार्षद ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और उनकी मांगों को सुना। विधायक विनोद चमोली के आश्वासन के बाद हिंदू संगठनों ने अपना विरोध समाप्त कर दिया। तब जाकर स्थिति सामान्य हुई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News