अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, नवजात शिशु समेत चार की मौत; Haldwani Accident News

punjabkesari.in Wednesday, Jun 25, 2025 - 03:47 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बुधवार सुबह हादसा हुआ है। जहां एक अनियंत्रित कार के नहर में गिरने से उसमें सवार नवजात शिशु सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीन घायल हो गए।

कुमायूं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि आज सुबह हल्द्वानी में फायर ब्रिगेड दफ्तर के पीछे बहने वाली सिंचाई नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसमें एक नवजात सहित चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कार में कुल सात लोग सवार थे। कार में सवार सभी लोग ग्राम बरा, किच्छा, उधम सिंह नगर के निवासी थे। कार में सवार सभी लोग सुशीला तिवारी अस्पताल से वापस गांव लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि अचानक सिंचाई नहर में कार गिरने के बाद पलट गई। फिर थोड़ा आगे बहकर पुलिया में फंस गई। इस दौरान कार के अंदर पानी घुस गया। इस घटना की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कार को रेस्क्यू करके नहर से बाहर निकाला। कार के शीशे खोलने पर पता चला कि एक नवजात शिशु समेत चार लोगों की मौत हो गई है।

मृतकों की पहचान नीतू (34), कमला देवी (51), राकेश (32) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वाहन से रामा, रमेश और वाहन चालक श्यामलाल को घायल अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News