पौड़ी में 150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, पीएसी जवान समेत दो लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 09:08 AM (IST)

पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रिखणीखाल प्रखंड में रविवार को एक कार खाई में गिरने से पीएसी जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, सड़क हादसे के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

जिला आपदा प्रबंधन केंद्र ने जानकारी दी है कि रिखणीखाल-सिद्धखल मार्ग पर बयेला मल्ला गांव के पास कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बताया गया कि प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) जवान समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को खाई से निकालकर पंचनामा और अन्य विधिक कार्रवाई की। इसी के साथ ही घायल चालक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। सरकारी वाहन के तौर पर इस्तेमाल की जा रही कार रिखणीखाल की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।

वहीं, इस घटना में मृतकों की पहचान डोबरिया गांव के पीएसी जवान दिलबर सिंह (50) और बांगर गांव के जसवीर सिंह (36) के रूप में हुई। जबकि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए वाहन चालक सतपाल सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल में भर्ती कराया गया। आपदा प्रबंधन केंद्र ने कहा कि दुर्घटना का सटीक कारण अभी तक ज्ञात नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News