अल्मोड़ा के इंटर कॉलेज पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, ''एक पेड़ मां के नाम'' अभियान के तहत किया पौधारोपण

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 03:47 PM (IST)

अल्मोड़ाः आज यानी 29 जुलाई को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या रानीखेत के ख़िरखेत इंटर कॉलेज पहुंची। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील के तहत 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री ने यहां पौधारोपण किया। उन्होंने पौधारोपण की शुरुआत करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष लगाने के साथ उसका पालन-पोषण करना भी आवश्यक होता है, जैसे एक मां अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है।

रेखा आर्या ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने पूर्व में भी "एक पेड़ मां के नाम" मुहिम के अंतर्गत सभी भारतीयों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है। उन्होंने कहा कि अपनी मां को समर्पित करते हुए उनके नाम का एक पेड़ लगाए। इसी के साथ कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि हर बूथ पर 50 पेड़ लगाए जा रहे है। वहीं जनता भी अपनी मां को एक पेड़ समर्पित करें और प्रकृति से जुड़े हुए समृद्धि की ओर बढ़ें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News