दो अलग-अलग घरों में लगाई सेंध, 22 तोला सोना और नकदी पर किया हाथ साफ; पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 08:48 AM (IST)

नैनीताल: उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने 22 तोला सोने के जेवरात के साथ 02 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे की लत को पूरी करने के लिए हल्द्वानी और लालकुआं में चोरी की घटना को अंजाम देते रहे हैं। पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र ने बुधवार को हल्द्वानी में इस मामले का खुलासा किया है।

घरों में सेंध लगा कर की सोने के जेवरात और नकदी की चोरी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत 13 मार्च को हल्द्वानी के लोहरियासाल, तल्ला कठघरिया स्थित इंदिरा कॉलोनी सेक्टर-4 में चोरों ने मनोज पाठक के घर में सेंध लगा कर सोने के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर लिया था। मुखानी पुलिस ने गृह स्वामी की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने सर्वप्रथम घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और कुछ तथ्य हाथ लगने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने लालकुआं में भी एक घर में सेंध लगाई है।

नशे की लत पूरी करने के लिए करते थे चोरी
आखिरकार दोनों आरोपियों को उधम सिंह नगर के गदरपुर से काली मंदिर पुल से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों की पहचान आबिद हुसैन और राजवीर सिंह निवासीगण डोंगपुरी थाना गदरपुर, जिला उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। आरोपियों ने बताया कि दोनों नशे के आदि हैं और नशा की लत पूरी करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।

दोनों आरोपी सोना बेचकर खरीदते थे स्मैक
आरोपियों ने बताया कि वह बरामद माल को किच्छा रेलवे पटरी के रास्ते बेचने के लिए जा रहे थे। सोना के बदले में वह स्मैक खरीद लेते हैं। आरोपियों ने हल्द्वानी और लालकुआं के हल्दूचैड़ में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है। आबिद ने बताया कि चोरी के कुछ माल को उसने स्मैक खरीदने के बदले में बहेड़ी, किच्छा और बरेली में स्मैक तस्करों को बेच दिया है। जबकि शेष को काली मंदिर के पास बने पुल के नीचे पीलर में छिपा दिया था।

आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का शेष माल बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार आबिद हुसैन का आपराधिक रिकॉर्ड है और उसके खिलाफ हल्द्वानी और बनभूलपुरा में पहले से चार मामले दर्ज हैं। पुलिस अन्य राज्यों व जिलों से भी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटाने में लग गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News