बीकेटीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने गिनाई अपनी प्राथमिकता, कहा- उत्तराखंड में पर्यटन व तीर्थाटन का बेहतर प्रबंधन उद्देश्य
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 11:18 AM (IST)

देहरादूनः बीकेटीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान अध्यक्ष ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन व तीर्थाटन का बेहतर प्रबंधन करना उद्देश्य है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी व उपाध्यक्ष विजय कपरवाण ने कैनाल रोड स्थित कार्यालय में विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। नवनियुक्त अध्यक्ष ने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन व तीर्थाटन का बेहतर प्रबंधन करना पहला उद्देश्य है। इसके अलावा कहा कि धामों की पौराणिकता, परंपरा व पहचान पर विशेष फोकस रहेगा।
इस मौके पर पूर्व विधायक राजीव शुक्ला, डॉ. बीडी सिंह, बदरीनाथ धाम के पूर्व रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, श्रेयांश द्विवेदी, बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी आदि मौजूद रहे।