बीआईएस ने UPCL के अधिकारियों को गुणवत्ता के लिए किया जागरूक, नियंत्रण आदेशों के बारे में दी जानकारी

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 01:35 PM (IST)

 

देहरादूनः भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की ओर से शनिवार को उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के अधिकारियों के लिए ऊर्जा भवन, देहरादून में एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम किया, जिसमें मानकों और गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों के बारे में जानकारी दी गई।

बीआईएस के निदेशक सौरभ तिवारी ने यूपीसीएल अधिकारियों को राज्य में बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं की सुरक्षा, टिकाऊपन और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भारतीय मानकों का पालन करने के महत्व पर जोर दिया। नितीश जैन और श्याम कुमार ने संबंधित भारतीय मानकों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। सचिन चौधरी ने बीआईएस के विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और उन पर टिप्पणी करने की प्रक्रिया की जानकारी दी।

इस दौरान, यूपीसीएल की ओर से दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों से संबंधित वर्तमान गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों के बारे में भी बताया गया। यूपीसीएल के आरजे मलिक ने सभी संबंधितों को जागरूक करने के लिए बीआईएस द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों के लिए आयोजित किए जा रहे क्षमता निर्माण कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की और नियमित रूप से यूपीसीएल अधिकारियों को नामित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अपने यहां मानकीकरण सेल बनाने की सहमति दी, ताकि सभी स्तरों पर मानकीकरण को बेहतर तरीके से अपनाया जा सके और मानकों के विकास में तकनीकी रूप से योगदान दिया जा सके।

इस दौरान, एक विशेष इंटरैक्टिव सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को अपने दैनिक कार्यों में भारतीय मानकों को लागू करने में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करने और स्पष्टीकरण प्राप्त करने का अवसर मिला। सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की सराहना की। बिनेट मंत्री ने शहीद मोहन सिंह जीना इंटर कॉलेज भवन का लोकार्पण किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने किया शहीदों को सम्मान देने का काम किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News