टिहरी में भारी बारिश के चलते बालगंगा नदी ने जमकर मचाई तबाही, कई क्षेत्र क्षतिग्रस्त

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 01:44 PM (IST)

टिहरीः उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर है, जिससे जगह-जगह तबाही मची हुई है। मानो आसमान से बारिश आफत बनकर बरस रही है। इसी बीच बीती रात यानि गुरुवार को भारी बारिश के कारण बालगंगा नदी उफान पर आ गई। बता दें कि घनसाली विधानसभा क्षेत्र की बालगंगा नदी ने बूढ़ाकेदार क्षेत्र में जमकर तबाही मचा दी है।

सूचना है कि नदी किनारे बसे लोग सुरक्षित घरों की तरफ निकल गए हैं। वहीं जखाना, तोली, गेंवली सहित कई क्षेत्रों में जमकर बारिश होने से ग्रामीणों के खेत, पुल ओर संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसी के साथ नदी किनारे बसे 4 से 5 घरों में मलबा और पानी घुस आया है। इतना ही नहीं 3 कमरे और एक दुकान के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की खबर भी सामने आई है। बता दें कि डीएम के निर्देश पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News