साइकिल रैली पर निकले वायु सेना के वीर...अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं को कर रहें जागरूक, 18 मार्च को दिल्ली में होगा समापन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 03:23 PM (IST)

देहरादून: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का अठारह सदस्यीय दल दिल्ली से उत्तराखंड की साइकिल रैली पर निकला है। यह दल रैली के माध्यम से जगह-जगह जाकर जन जागरूकता के साथ ही युवाओं को अग्निवीर में भर्ती हो, सेना से जुड़ने का संदेश दे रहे हैं। यह दल पंद्रह दिनों में 1546 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय करेगा।

PunjabKesari

भारतीय वायु सेना के तत्वाधान में दिल्ली से उत्तराखंड के गढ़वाल-कुमाऊं में निकली साइकिल रैली के माध्यम से वायुसैनिकों और अधिकारी वर्ग द्वारा समाज और लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने, साफ-सफाई रखने, रोड सेफ्टी तथा शारीरिक रूप से फिट रहने का संदेश दिया जा रहा है। वायु वीरों ने कहा कि देश के सैनिकों के कारण ही हम आज अपने घर पर सुरक्षित हैं।

PunjabKesari

साइकिल रैली में जगह-जगह युवाओं को बताया गया कि भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर जवानों की भर्ती प्रक्रिया अब बदल दी गई है। पुरानी चयन प्रक्रिया को बदलते हुए सेना ने अग्निवीर भर्ती के तहत भर्ती होने वाले उम्मीदवारों के लिए पहले ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस रखा गया है। इस एंट्रेंस टेस्ट में सफल उम्मीदवारों का फिजिकल और मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। उन्होंने युवाओं को अग्निवीर में भर्ती हो, सेना से जुड़ने का संदेश दिया।

PunjabKesari

बता दें यह साइकिल रैली एक मार्च को दिल्ली से शुरू हुई थी, जोकि सरसावा, रायवाला, श्रीनगर, कर्णप्रयाग होते हुए बागेश्वर पहुंची है। अब यह दल बागेश्वर से थल, मुनस्यारी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, रानीखेत, मरचूला, रिखणीखाल, कोटद्वार, मेरठ होते हुए 18 मार्च को दिल्ली में अपनी यात्रा समाप्त करेगा। साइकिल रैली में लीडर विंग कमांडर सम्राट, डिप्टी लीडर विंग कमांडर विनोद, स्क्वाड्रन लीडर सुप्रियो समेत 16 जवान शामिल हैं।

PunjabKesari

1546 किलोमीटर की दूरी साइकिल से कर रहें है तय:-

  • दिल्ली से सरसावा- 200 किमी
  • सरसावा से रायवाला- 119 किमी
  • रायवाला से श्रीनगर- 119 किमी
  • श्रीनगर से कर्णप्रयाग- 65 किमी
  • कर्णप्रयाग से बागेश्वर-101 किमी
  • बागेश्वर से थल- 72 किमी
  • थल से मुनस्यारी- 72 किमी
  • मुनस्यारी से पिथौरागढ़- 128 किमी
  • पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा- 115 किमी
  • अल्मोड़ा से रानीखेत- 46 किमी
  • रानीखेत से मरचूला- 78 किमी
  • मरचूला से रिखणीखाल- 74 किमी
  • रिखणीखाल से कोटद्वार- 83 किमी
  • कोटद्वार से मेरठ- 171 किमी
  • मेरठ से दिल्ली- 95 किमी

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News