"SDO साहब! संभल जाओ...कुछ टाइम बचा है, चैन से रहो", रामनगर के एसडीओ को मिला धमकी भरा पत्र

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 02:19 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में खनन माफिया के हौसले बुलंद है। मानों उन्हें पुलिस प्रशासन का डर ही नहीं रहा है। ताजा मामला रामनगर में से सामने आया है। यहां खनन माफिया ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग के एसडीओ के घर पर पथराव किया है। साथ ही धमकी भरा पत्र फेंका है। जिसमें लिखा है कि "SDO साहब! संभल जाओ...कुछ टाइम बचा है, चैन से रहो।"

प्राप्त सूचना के मुताबिक यह घटना रामनगर की है। यहां मंगलवार देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने एसडीओ के आवास पर धावा बोल दिया। इस दौरान बदमाशों ने एसडीओ के आवास पर पथराव किया। साथ ही धमकी भरा पत्र भी फेंका। जिसमें लिखा था, "एसडीओ साहब! ज्यादा दबंगई ठीक नहीं है। तुम लोग हवा में गोली चलाने को मजबूर हो, हम नहीं हैं। कुछ टाइम बचा है, चैन से रहो...संभल जाओ...अब पानी सर से ऊपर जा रहा है। जंगल के बीच में कभी कुछ हो गया तो हम जिम्मेदार नहीं होंगे। तुम नजर में हो हमारी, देहरादून से देख रहे हैं। यह बात अपने तक रखें तो ठीक होगा, बाकी तुम्हारी मर्जी।"

वन प्रभाग के एसडीओ ने पुलिस को संबंधित मामले की तहरीर दी है। बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि कोसी नदी में  अवैध खनन किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे रामनगर के एसडीओ मनीष जोशी पर खनन माफिया ने हमला किया। इस पर टीम ने हवाई फायरिंग कर खुद को सुरक्षित निकाला। वहीं, मंगलवार देर रात को उनके घर पर पथराव किया गया। कहा कि उन्हें अंदेशा है कि यह करतूत खनन माफिया की ही है। एसडीओ ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाल ने कहा कि हमलावरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News