रुद्रप्रयाग: आवाजाही के लिए चालू हुई गौरीकुंड-बदरीनाथ सुरंग, अब जाम से मिलेगी निजात

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 03:09 PM (IST)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बनी गौरीकुंड-बदरीनाथ सुरंग आवाजाही के लिए चालू हो गई है। जिससे लोगों को जाम से निजात मिलेगा।

प्राप्त सूचना के मुताबिक जनपद में गौरीकुंड-बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने के लिए 900 मीटर लंबी सुरंग बनाई गई है। वहीं, अब इस सुरंग को यात्रा के लिए अस्थायी रूप से खोल दिया गया है। इस सुरंग से तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि व स्थानीय वाहनों को बेलणी पुल के रास्ते से भेजा जा रहा है। ताकि बाजार में जाम की स्थिति पैदा नहीं हो। इससे लोगों को यातायात में आसानी होगी। उन्हें अनावश्यक लंबा फेरा नहीं लगाना पड़ेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News