भारतीय सेना सदैव विजय हो ! वीर जवानों की रक्षा के लिए दुआओं का दौर शुरू...बदरीनाथ धाम में हुई विशेष पूजा-अर्चना
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 04:07 PM (IST)

Uttarakhand: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इसी बीच देश के वीर सैनिकों व पीएम मोदी के लिए बदरीनाथ धाम में विशेष पूजा-अर्चना हुई है। वहीं, देश भर के लोग भारतीय सेना की सलामती के लिए दुआएं मांग रहे है।
ऋषिकेश में भी भारतीय सेना के लिए शक्ति अनुष्ठान और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है। इस दौरान मां सुरकंडा देवी डोली दिव्य दरबार ट्रस्ट ऋषिकेश की ओर से भारतीय सेना की सफलता के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। साथ ही देश भर में शांति व अमन के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई है।
बता दें कि भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है। जिसने आतंकवाद और उसके समर्थकों को करारा जवाब दिया है।