रूद्रपुर में पिता-पुत्र के कातिल निकले 5 सगे भाई...पुलिस ने ऐसे किया खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 10:03 AM (IST)

रूद्रपुर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में संपत्ति विवाद में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने मंगलवार को छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पांच आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा के अनुसार विगत 28 अप्रैल की रात को रुद्रपुर के गल्ला मंडी में दो पक्षों में संपत्ति विवाद के चलते गुरमेज सिंह और उसके पुत्र मनप्रीत सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। मृतक गुरमेज के दूसरे पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने भाग कर जान बचाई थी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।

सगे भाइयों ने बदमाशों के साथ मिल कर दुकान पर कब्जा करने का रचा षड्यंत्र 
सुरेन्द्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) 109, 351(2), 191(2), 191(3) और 190 के तहत अभियोग पंजीकृत कर प्रकरण की जांच शुरू की। मिश्रा के अनुसार अवधेश सलूजा गल्ला मंडी निवासी और हाल निवासी लखनऊ, उप्र द्वारा पांच साल पहले अपनी दुकान मृतक गुरमेज सिंह को किराए पर दी गई थी। अवधेश सलूजा ने इस इस दुकान पर ऋण लिया था। ऋण की अदायगी नहीं करने पर बैंक द्वारा उक्त दुकान को नीलाम कर दिया गया और मृतक गुरमेज सिंह ने इस दुकान को खरीद लिया। इससे अवधेश सलूजा मृतक के परिवार से दुश्मनी रखने लगा। इससे पहले अवधेश ने मृतक गुरमेज को दुकान खाली करने को लेकर धमकी भी दी थी। इसके बाद अवधेश सलूजा और उसके भाई दिनेश सलूजा ने स्थानीय बदमाशों के साथ मिल कर दुकान पर कब्जा करने का षड्यंत्र किया।

जेसीबी मशीन के साथ दुकान की दीवार तोड़ने की कोशिश में थे बदमाश
घटना के दिन आरोपी देर रात को जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचे और दुकान की दीवार तोड़ने लगे। इसकी भनक गुरमेज सिंह को लगी और वह अपने दोनों पुत्रों मनप्रीत सिंह और सुरेन्द्र सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपियों का विरोध किया। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने वादी पक्ष पर फायरिंग कर दी। जिसमें गुरमेज सिंह और मनप्रीत सिंह की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 5 सगे भाइयों समेत 6 को किया गिरफ्तार
सीसीटीवी, सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुख्य आरोपी अवधेश सलूजा और दिनेश सलूजा निवासी मांडल कालोनी, रूद्रपुर के अलावा विशाल आनंद निवासी बिलासपुर, हाल निवासी एलायंस कालोनी, रूद्रपुर, हेमंत सलूजा, हरीश सलूजा, चरनजीत सलूजा निवासीगण गल्ला मंडी, रूद्रपुर को आज गिरफ्तार कर लिया। मिश्रा के अनुसार घटना में पांच आरोपियों के नाम भी सामने आये हैं। इन फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। साथ ही आरोपियों के आपराधिक इतिहास की कुंडली भी खंगाली जा रही है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है। साथ ही जेसीबी मशीन के साथ ही ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News