उत्तराखंड सुरंग बचाव अभियान: वायु सेना ने महत्वपूर्ण उपकरण पहुंचाने के लिए सी-17 विमान को लगाया

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2023 - 10:31 AM (IST)

नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग में जारी बचाव अभियान के बीच इंदौर से करीब 22 टन महत्वपूर्ण उपकरण देहरादून तक हवाई मार्ग से पहुंचाने के लिए भारतीय वायु सेना के सी-17 परिवहन विमान की सेवा ली जा रही है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

बचावकर्मी सुरंग में पिछले पांच दिन से फंसे 40 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए रात-दिन काम कर रहे हैं। वायु सेना ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘वायु सेना उत्तराखंड के धरासू में चल रहे सुरंग बचाव कार्य में सहायता के लिए अपने अभियानों को जारी रखे हुए है। इंदौर से देहरादून तक करीब 22 टन महत्वपूर्ण उपकरणों को हवाई मार्ग से पहुंचाने के लिए वायु सेना के सी-17 विमान को तैनात किया गया है।'' 

वायु सेना ने सी-17 विमान और इस पर रखी जा रही एक मशीन की तस्वीर भी ‘एक्स' पर साझा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News