उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मोहर
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 09:32 AM (IST)

देहरादूनः आज यानी 16 मई को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी। कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी। वहीं, इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सरकार की मुहर लगने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में यह बैठक राज्य सचिवालय में पूर्वाह्न 11 बजे से होगी। जिसमें उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण सहित कई प्रस्ताव आएंगे। बैठक में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और अति सूक्ष्म स्वरोजगार योजना का समायोजन करते हुए योजना का नया प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखे जाने की भी संभावना है।