मसूरी में हादसाः अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार... उड़े परखच्चे; पर्यटकों में मची चीख पुकार

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 04:52 PM (IST)

मसूरीः उत्तराखंड के मसूरी में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर्यटकों की कार खाई में गिरी है। इस घटना के दौरान कार में चार लोग सवार थे। हादसे में सभी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मसूरी में स्थित गुरुराम राय पब्लिक स्कूल के पास हुआ है। यहां पर्यटकों का एक वाहन खाई में गिरा है। हादसे में चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। इस घटना की सूचना पर पहुंची रेसक्यू टीम ने तुरंत अभियान चलाया। घायलों को खाई से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भेजा गया। बताया गया कि पर्यटकों की कार लाल टिब्बा से भट्टा फॉल की तरफ जा रही थी। तभी अचानक सड़क पर चल रही कार के सामने जानवर आ गया। जानवर को बचाने के चक्कर में कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है।    

हादसे में घायल चालक की पहचान प्रशांत सकलानी (35) पुत्र चंद्र मोहन सकलानी निवासी प्रेम नगर देहरादून के रूप में हुई है। जबकि अन्य तीन लोग महाराष्ट्र निवासी जय देसाई (45), पत्नी झरना देसाई (44), बेटी (9) तृषा देसाई घायल हुए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News